गरीब लोगों के बीच जन अधिकार महिला परिषद द्वारा किया गया गरम कपड़ों का वितरण

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

बिहार : जन अधिकार महिला परिषद की पटना जिलाध्‍यक्ष रेणु जायसवाल के नेतृत्‍व में आज कंकड़बाग में गरीब लोगों के बीच आज गरम कपड़ों का वितरण किया गया। साथ ही लोगों के बीच दिवाली की सामग्री भी बांटी गई ताकि वे अपनी दिवाली भी हर्षोल्‍लास के साथ मनायें।

विज्ञापन

इस मौके पर रेणु जायसवालने बताया कि जन अधिकार पार्टी के साथ जन अधिकार महिला परिषद की महिलाएं लोगों  की सेवा को तत्‍पर हैं, इसलिए पटना की भीषण जल त्रासदी के बाद आज लगातार हर पटना के हर मुहल्‍ले में गरम कपड़े और महिलाओं के जरूरत की चीजों का वितरण किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव के निर्देश के अनुसार, हर जरूरतमंद लोगों की सेवा में हम महिला परिषद की महिलाएं लगी हुईं। रेणु जायसवाल ने इसके साथ ही पूरे प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। 


Spread the news
Sark International School