
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : पहले ग्राहक बैंक के पास आता था, अब बैंक ग्राहकों के घर तक पहुंच रही है। लोगों को बैंकिंग की जानकारी नहीं है। घर घर पहुंच कर बैंक कर्मी ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं के लाभ उठाने के बारें में बाता रहे हैं। इस एरिया में वित्तीय साक्षरता होनी चाहिये, जो इस एरिया के लोगों जानकारी के अभाव में बैंकिंग से ज्यादा लाभ नहीं ले रहे है।
उपरोक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक ब्रजलाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि बैंक में ग्राहकों के सुविधा के लिये कई योजनाएं चलायी जा रही है। ग्राहक अपने अधिकार, ऋण लेने के तरीके समेत आदि की जानकारी से अवगत नहीं है। लोग पैसा का उठाव करें तो समय से चुकता भी करें।
