मधेपुरा : एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ ने सरकार के निर्णय का किया विरोध

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितो ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें शिक्षकों द्वारा बिहार शिक्षा परिषद और एनसीटीई द्वारा एनआईओएस तथा डीएलएड के प्रशिक्षित शिक्षकों को अमान्य घोषित करने के पर विचार विमर्श किया गया है। डीएलएड प्रशिक्षितो ने निर्णय का विरोध करते हुए आगे की लड़ाई पर चर्चा किया।

बैठक में एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ मुरलीगंज का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद कुमार रश्मि रंजन, उपाध्यक्ष बंशी कुमार, सचिव विकास भार्गव, संयुक्त सचिव अभिमन्यु कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी दिवाकर कुमार तथा रंजीत कुमार, कार्यकारणी समिति सदस्य के रूप में अमर कुमार, दीपक वर्मा, देस दीपक, दिनकर यादव, आनंद, बमबम, मौसम, विरंजन, राजीव, उत्तम पुरुषोत्तम सहित दर्जनों प्रशिक्षित मौजूद थे।


Spread the news