मधेपुरा : स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में डूबा शहर, डीएम ने दी तिरंगे को सलामी  

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। हम इस मौके पर उन सभी स्वतंत्र संग्राम के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। जिनके अनवरत संघर्ष, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप वर्षों से अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति एवं स्वतंत्र प्राप्त हुई। इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि जब जब हमारे देश की एकता एवं अखंडता खतरे में पड़ी है। राष्ट्र भक्तों ने अपने शौर्य एवं पराक्रम से दुश्मनों के हौसले को पस्त किया है और अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की अस्मिता एवं राष्ट्र के गौरव को बचाए रखा।

देखें वीडियो :

 उक्त बातें जिले के मुख्य समारोह स्थल बीएन मंडल स्टेडियम में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने कही। उन्होंंने कहा मधेपुरा जिला भूपेंद्र नारायण मंडल, शिवनंदन प्रसाद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद वाजा साह, शहीद चूल्हाय यादव सहित अन्य महान देशभक्तों, महापुरुषों की जन्म भूमि एवं कर्मभूमि रहा है. वे जिला के गौरव हैं. इन्हें हम सभी नमन करते हैं।

स्वतंत्रता शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की आवश्यकता

डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता शब्द को सही मायने में आत्मसात करने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता अपने साथ जिम्मेदारियां भी लाती है। अपने कर्तव्य का बोध भी कराती है। हमें विचार करने का समय आ गया है कि कहीं किसी एक नागरिक की स्वतंत्रता किसी दूसरे नागरिक की परेशानी तो नहीं बन रही है। किसी भी समस्या का समाधान हिंसा या और प्रजातांत्रिक तरीका नहीं हो सकता है। मधेपुरा ने आजादी से अब तक की सबसे बड़ी करवट लेते हुए औद्यिगिकीकरण की दिशा में बड़ी छलांग लगायी है।

 इससे पहले बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बिहार होम गार्ड के जवान एवं एनसीसी कैडेट व स्कॉउट गाइड के छात्र – छात्राएं ने मैदान में पैरेड की सलामी देकर आजादी के जश्न को दोगुणा कर दिया। मौके पर परेड वाहन से डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी संजय कुमार ने परेड निरीक्षण किया। 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम ने बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रध्वज को फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी। मौके पर संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल के नेतृत्व में छात्राओं ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को डीएम ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया।

विकास का, सामने रखा डाटा, कहा गति होगी और तेज

डीएम ने कहा कि आजादी के बाद गरीबी बेरोजगारी एवं अन्य कुरीतियों को दूर करने के लिए राज्य ने लोक हित में कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए। ताकि जन सामान्य के जीवन स्तर को बेहतर किया जा सके। अपने राज्य में विकसित बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। राज्य के युवा वर्ग को का उच्च शिक्षा में प्रतिशत बढ़े उसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत उन्हें सस्ते दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मधेपुरा जिले में अब तक 1879 छात्रों के लिए 33 करोड़ 82 लाख 76 हजार 907 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें अब तक 1604 छात्रों को 11 करोड़ 10 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया है। बेरोजगार युवा रोजगार के नए अवसर तलाश सके इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री निश्चय एवं स्वयं भक्ता सहायता योजना संचालित है एवं इस योजना अंतर्गत अब तक 5757 युवक-युवतियों को छह करोड़ 35 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। वह अपने आप को इस के योग्य बना सके इसके लिए जिले में 38 कुशल युवा केंद्र खोले गए हैं। साथ ही उनके लिए व्यवहार कौशल एवं भाषा संवाद का प्रशिक्षण कुशल युवा केंद्र के द्वारा दिया जा रहा है. प्रत्येक घर को बिजली पहुंचाने की योजना को ससमय शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। समुदायिक परिसर स्वच्छ रहे इसके लिए शौचालय निर्माण कार्य एवं व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से इस जिले में अब तक 134 पंचायत तथा शहरी योजना अंतर्गत 41 वार्ड का ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

4783 घरों में किया गया गली नली का पक्की करण

उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला में गुणवत्ता युक्त पेयजल की व्यवस्था है। इसके लिए बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिले में हर घर नल का जल योजना क्रियान्वित है तथा अब तक ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 7491 घरों तथा ग्रामीण क्षेत्र में 5909 घरों में नल का कनेक्शन किया जा चुका है। दूषित जल का ठहराव नहीं हो एवं इसका समुचित विकास हो, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में गली नली का पक्की करण का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 1703 वार्ड तथा शहरी क्षेत्र में 3080 घरों में गली नली का पक्की करण किया गया है। समग्र विकास के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लगभग ढाई वर्षों से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। एवं दो अक्टूबर 2017 से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा निषेध अभियान चलाए जा रहे हैं। 21 जनवरी 2018 को पूरे बिहार में 14 हजार किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनाया गया जिसके कारण इस अभियान को और गति मिली।

2626 परिवाद पत्रों में से 2379 परिवार पत्रों का निष्पादन

आम जनों की समस्या का ससमय निदान करने के लिए बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में इस जिले में अब तक जिला स्तर पर 2626 परिवाद पत्रों में से 2379 परिवार पत्रों का निष्पादन कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना अंतर्गत खाद्यान्न के ससमय उठाव एवं वितरण के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। इस वर्ष अब तक सर्वेक्षण उपरांत 7217 नए राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं एवं एक लाख 59 हजार तीन सौ पांच उपभोक्ताओं को निःशुल्क घरेलू गैस मुहैया कराया गया है। कठिन परिस्थितियों एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद जिले में 84 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की गई है  इसके लिए जिले के किसान बधाई के पात्र हैं। फसल की ससमय सिंचाई के लिए सरकार द्वारा कृषि सम्मान निधि योजना, डीजल अनुदान योजना, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना एवं श्री विधि से धान प्रत्यापर्ण अंतर्गत धान की खेती करने सहित अन्य योजना चलाई जा रही है।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी बाल सुरक्षा योजना लागू

शिक्षा के क्षेत्र में नामांकन के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विद्यालयों में मिड डे मील, साइकिल योजना, पोशाक योजना, प्री मैट्रिक, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 146 छात्र-छात्राओं को नौ लाख रुपए का वितरण किया जा चुका है एवं इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 39 छात्राओं के बीच तीन लाख 45 हजार रुपए का वितरण किया जा चुका है। उसी प्रकार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना मदरसा शिक्षा बोर्ड अंतर्गत मौलवी इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 108 छात्राओं के बीच 11 लाख 55 हजार की राशि एवं फोकानिया में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 184 छात्र-छात्राओं के बीच 10 लाख की राशि वितरण की गई। एक स्वस्थ समाज ही विकसित समाज का आधार है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी बाल सुरक्षा योजना लागू है एवं टीकाकरण के प्रतिशत को बढ़ावा के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पूरे भारतवर्ष के साथ मधेपुरा जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू है। इस जिले में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 1048 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में लाभार्थी परिवार को पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पताल में प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का कैशलैस इलाज कराने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन धारियों की संख्या वर्तमान में 11443 है. जिसे डीबीटी के माध्यम से विभाग द्वारा चार सौ रुपये प्रतिमा कि दर से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का चौथा चरण सितंबर माह से लागू

वर्तमान परिदृश्य में हमें वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत किया है। जिसमें वर्ष 2019 के अंत तक करीब डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए जनजागृति की जरूरत है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का चौथा चरण सितंबर माह 2019 से लागू हो रहा है। पूरे राज्य में 421 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। तीसरे चरण में अब तक मधेपुरा जिला में लगभग 293 व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।

मौके पर एडीएम उपेंद्र कुमार, डीडीसी विनोद कुमार, सदर एसडीएम वृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद, डीइओ उग्रेश प्रसाद मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा सहित शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे।

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडोत्तोलन

स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जिला जज मनमोहन लाल शरण ने तिरंगे को सलामी दी, वही डीआरडी में उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, समाहरणालय परिसर में डीएम नवदीप शुक्ला, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ आवास पर एसडीपीओ वसी अहमद, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्षा मंजू देवी, नप में मुख्य पार्षद सुधा यादव, जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डा शैलेंद्र कुमार, सदर थाना में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा जवाहर पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। हॉली क्रॉस स्कूल में निदेशक डा वंदना कुमारी, माया विद्या निकेतन में प्राचार्या चंद्रिका यादव,  सार्क इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक मो अबु जफर, ब्राइट एंजल्स स्कूल में प्रबंधक निक्कू नीरज, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में निदेशक किशोर कुमार ने झंडोतोलन किया। वहीं नेहरू युवा केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। नवनिर्मित डॉ एपीजे एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।

वहीं जिला मुख्यालय स्थिति विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया। इंटरस्तरीय विद्यालयों में केशव कन्या, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय, रासबिहारी स्कूल, टीपी कॉलेजियेट स्कूल, शांति आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय भिरखी, अधिकलाल मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम, उर्दू मध्य विद्यालय में संबंधित प्राचार्य द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।


Spread the news