मधेपुरा : वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया 600 रुपये का जुर्माना

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार  : पुलिस कप्तान के निर्देश पर मंगलवार को घैलाढ़ थाना क्षेत्र के ईटहरी चौक के समीप सघन रूप से वाहनों की जांच की गई। जिसमें वाहनों के कागजात, चालक का लाइसेंस, हेलमेट, इंश्यारेंस, प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया है, जो अभी लगातार जारी रहेगी। पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच किए जाने से बिना कागजात वाले वाहन चालकों में हड़कंप है।

इधर, परमानपुर ओपी क्षेत्र क्षेत्र में मंगलवार को विश्वकर्मा चौक घोपा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध व छिनतई के मामलों को लेकर एसपी संजय कुमार के निर्देश पर ओपी प्रभारी राजेश कुमार व SI बब्बन सिंह के द्वारा दो पहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जिसमें बाइक चालकों से सभी प्रकार के वाहन के कागजात, प्रदूषण, हेलमेट, ड्राइ¨वग लाइसेंस, वाहन इंश्योरेंस के साथ ही दो पहिया वाहनों कि आगे पीछे नंबर आदि की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट, अधूरे कागजातों के कारण बाइक चालकों से 600 रुपये जुर्माना की वसूली की गई।


Spread the news