मधेपुरा : जन समस्याओं को लेकर पंचयात स्तर पर ग्राम विकास शिविर का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड में विभिन्न पंचायत में जन समस्यों को लेकर ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। आम लोगों के वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड और जमीन से संबंधित मामले का निष्पादन करने को लेकर ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार 29 जून को सात चिन्हित पंचायतों टैंगराहा सिकियाहा, परमानंदपुर, रहटा, बैसाढ, रौता पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों ने विभिन्न मामले से संबंधित आवेदन दिए। आयोजित ग्राम विकास शिविर के दौरान परमानंदपुर पंचायत भवन में 297 लोगों ने मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आवेदन जमा किए। जबकि आवास राशन कार्ड और राजस्व से संबंधित कोई भी मामला नहीं आया।

इसी तरह बैसाढ में आयोजित ग्राम विकास शिविर में  100 पेंशन योजना, टैंगराहा सिकियाहा में करीब 105 रहटा में 100, रौता में 89  लोगों ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से संबंधित और जमीन से संबंधित बासगीत पर्चा को लेकर 116 आवेदकों ने आवेदन जमा किए। प्रभारी जीपीएस अखिलेश सिंह ने बताया कि इस्राइल बेला और इसराइल खुर्द पंचायत में आगामी 15 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन बिशनपुर कोडलाही, बिशनपुर सुंदर, लक्ष्मीपुर भगवती, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान, कुमारखंड और रामनगर महेश में भी ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 29 जुलाई को प्रखंड के पुरैनी, बिशनपुर बाजार, इसराइन कला, टेंगराहा परिहारी  में तथा 19 अगस्त को रानीपट्टी सुखासन, मंगलवाड़ा, बेलारी, सिहपुर गढिया पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय, राजस्व कर्मचारी हेम कुमार झा कई  शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। 

 मौके पर सचिव शहाबुद्दीन, रमन कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, मुखिया मुन्नी देवी, मुखिया ओम कुमार, भरत साह, निर्धन मंडल, अशोक मेहता, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, कौशल मंडल, अनिल शर्मा, शंभू पासवान, देवनारायण सरदार, ध्रुव कुमार, चंदन कुमार सहित सभी कार्यपालक सहायक विकास मित्र के अलावे सैकड़ों ग्रामीण आवेदक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School