मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू, मधेपुरा का पहली बार नैक मूल्यांकन होगा। इस दिशा में विश्वविद्यालय के प्रयासों को सोमवार को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली, जब विश्वविद्यालय का आईक्यूए में सफलतापूर्वक पंजीयन हो गया। यह नैक मूल्यांकन की दिशा में विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय और प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने आईक्यूएसी के डायरेक्टर मोहित कुमार घोष को साधुवाद दिया है।
कुलपति ने कहा कि नैक मूल्यांकन के बिना कोई भी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय पहचान नहीं बना सकता है। इसलिए बीएनएमयू का नैक मूल्यांकन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कुलपति ने बताया कि नैक मूल्यांकन की तैयारी हेतु सभी विभागों में एक समन्वयक बनाया जाएगा। वे विभाग के एक वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट नैक के डायरेक्टर को समर्पित करेंगे। सभी शिक्षकों का प्रोफाइल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।
प्रति कुलपति ने बताया कि शीघ्र ही नैक मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की जाएगी