मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवीके कॉलेज करामा आलमनगर में योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा माधवेंद्र झा, एनसीसी पदाधिकारी प्रो प्रेम नाथ आचार्य, कम्युनिटी कॉलेज निदेशक इं शिप्पू झा ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाग दौर भरी जिंदगी, समय परिवर्तन के साथ भौतिकवादी युग में मानव विभिन्न रोगों से ग्रसित होते जा रहे हैं। आज बढते परिवेश में तनाव ही अनेक रोगों का कारण बन रहा है। योग साधना से ही मानव रोगों से छुटकारा पा सकतें है एवं जीवन को स्वस्थ्य बना सकता है। उन्होंने योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया कि योग साधना से मानव जीवन में अनेक फायदे हैं।
नियमित साधना से डायबीटीज, ब्लड प्रेसर, कब्ज, गैस, थाइराइड, दंत रोग, आंख रोग, मानसिक तनाव, नस रोग, हर्ट किडनी, पेट रोग, सहित अनेक रोगों से मनुष्य छुटकारा पाता है और स्वस्थ्य जीवन जीता है।
मौके पर ब्रांड एम्बेसडर अभिजीत आचार्य, शालिनी कुमारी, सूर्यवंशी कुमार, आफताब आलम, आनंद, बिट्टू, संजीव कुमार, अशोक, नीतू, दीपशिखा, पुष्पा, अंबा प्रिया, शानु सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।