मुंबई के बाद अब उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में होगी प्रिंस सिंह राजपूत की फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ की शूटिंग

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

भोजपुरी फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में जल्‍द ही शुरू होगी। इसके लिए सभी 10 जिलों के जिलाधिकारी से परमीशन मिल चुका है। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से भी फिल्‍म को फुल सपोर्ट मिल रहा है। यह फिल्‍म इस बार महापर्व छठ के अवसर पर रिलीज होगी, जिसकी जानकारी मीडिया में एक महीने पहले दी जायेगी। उक्‍त बातें आज फिल्‍म के निर्माता एम ए खान और रमेश यादव ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ के एक शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है।

फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ में अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह और अर्सी, बृजेश त्रिपाठ,जय सिंह, देव सिंह, अमित शुक्‍ला, धामा वर्मा, सुशील सिंह, लोटा तिवारी, उमेश सिंह, अर्पित मिश्रा, साहिल सिंह (बाल कलाकार) ,इमरान अली ,रमजान शाह हैं। इस फिल्म में निधि झा गेस्ट के तौर पर नजर आएगी। इस फिल्‍म को सुजीत कुमार सिंह निर्देशित कर रहे हैं, जिन्‍होंने बताया फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ का निर्माण बड़े कैनवास के साथ हो रहा है। फिल्‍म का पहला शेड्यूल बेहतरीन रहा। सबों ने इस दौरान अपना हंड्रेड परसेंट दिया। फिल्‍म की कहानी काफी मजेदार है, इसलिए हम इसकी शूटिंग कहानी के हिसाब से परफैक्‍ट लोकेशन पर कर रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म पूरी तरह से कमर्सियल है, जो सबको पसंद आने वाली है। फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्‍म की शूटिंग पर है। आपको बता दें कि लॉयलटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार ओम ओझा हैं। छायांकन महेश वैकट है।


Spread the news
Sark International School