पटना : फ्री मेडिकल शिविर का आयोजन, तीन सौ मरीजों जांच कर फ्री में दवा वितरण

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : आज 9.6.19 को लाएंस डा राणा एस पी सिंह ने अक्षत सेवा सदन के मेडिकल टीम के साथ और लॉयन्स क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था के सौजन्य से आज हरपुर बेलवा ग्राम, महुआ (वैसाली) में फ्री मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ३०० मरीज का फ्री में जांच और फ्री दवा का वितरण किया गया।

इस शिविर मे हड्डी, डाईबिटीज, ब्लड प्रेशर, पेट, स्त्री रोग, चर्म रोग और अन्य बीमारियो का ईलाज किया गया। लायन डा राणा एस पी सिंह ने कहा कि -शारीरिक स्वास्थ्य शरीर की स्थिति को दर्शाता है जिसमें इसकी संरचना, विकास, कार्यप्रणाली और रखरखाव शामिल होता है। यह एक व्यक्ति का सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक सामान्य स्थिति है। यह एक जीव के कार्यात्मक और/या चयापचय क्षमता का एक स्तर भी है। अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के कुछ निम्नलिखित तरीके हैं-
1) संतुलित आहार की आदतें, मीठी श्वास व गहरी नींद(2) बड़ी आंत की नियमित गतिविधि व संतुलित शारीरिक गतिविधियां
(3) नाड़ी स्पंदन, रक्तदाब, शरीर का भार व व्यायाम सहनशीलता आदि सब कुछ व्यक्ति के आकार, आयु व लिंग के लिए सामान्य मानकों के अनुसार होना चाहिए।
(4) शरीर के सभी अंग सामान्य आकार के हों तथा उचित रूप से कार्य कर रहे हों।


Spread the news
Sark International School