मधेपुरा : सात दिवसीय शिविर के छठे दिन एड्स के कारण एवं निवारण पर कार्यक्रम आयोजित

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जजहट सबेला में शुक्रवार को सात दिवसीय शिविर के छठे दिन एड्स के कारण एवं निवारण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षक संघ सचिव डा त्रिवेणी प्रसाद यादव के द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनसीसी पदाधिकारी डा अजय कुमार, आमंत्रित अतिथि आरपीएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डा अनिल कुमार, समाजसेवी मंगल ऋषिदेव की उपस्थिति में कार्यक्रम आरंभ किया गया है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एड्स के कारण एवं निवारण पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा अभय कुमार के द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षक संघ सचिव डा त्रिवेणी प्रसाद यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास एवं आंगनबाड़ी योजना का औचित्य विषय पर व्याख्यान दिया गया।  एनसीसी पदाधिकारी डा अजय कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर विचार एवं व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा टोली में विभाजित होकर 0 से 5 वर्ष के अनामांकित बच्चों का स्कूल में नामांकन करने के लिए बच्चे के माता-पिता को उनके घर घर जाकर स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया तथा जिस परिवार में चापाकल नहीं है, उनका भी सर्वेक्षण किया गया।

मौके पर एनएसएस स्वयं सेवक आरती कुमारी, रणस्वी कुमारी, हेमा कुमारी, काजल कुमारी, मो मेराज आलम, शांतनु यदुवंशी, चंदन कुमार पासवान, अंकेश कुमार, छात्र नेता विश्वजीत पीयूष, रानू कुमारी, वैष्णवी कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, प्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, कोमल गुप्ता, विमलेश कुमार, सुदिश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डा अभय कुमार ने किया।


Spread the news
Sark International School