छातापुर/सुपौल/बिहार :छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत स्तिथ पंचायत भवन के प्रांगण शुक्रवार को 1 जून से 7 जून तक चलने वाले बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन मुखिया पार्वती देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम और जिला आपदा प्रबन्धक द्वारा मौजूद लोगों के बीच आपदा से बचाव के लिए घर मे रखे सामाग्री खाली बोतल, गेलन, ड्राम के माध्यम से कई तोड़ तरीके बताया ।
इसके अलावे नुक्कड़ नाटक के जरिये भी लोगों आपदा से निपटने के लिए जागरूक किया । कार्यक्रम में भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान ने कहा कि कुसहा त्रासदी के 10 वर्ष बाद भी लालगंज पंचायत आज भी सड़क, पुल, पुलिया की समस्या से जूझ रहा है । उन्होंने लालगंज पंचायत के लिए मुख्य रूप सीओ से बरसात के समय मे कम से कम 5 से 7 नाव देने की मांग किया ।
कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन टेकनारायन यादव, टीम लीडर कृष्ण,श्रवण कुमार, राम कुमार चौधरी, एनडीआरएफ टीम के नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर चंद्रकांत, एएसआई लालबहादुर, कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह, आशुतोष झा, उमेश शर्मा, लीला राम, गोकुल जाट आदि ने मौजूद लोगों को आपदा से बचने का तरीका बताया ।मौके पर आरडीओ सह प्रभारी बीडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह, पंचायत सचिव सालीग्राम मेहता, मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वरी भारती, डहरिया मुखिया पंकज यादव, इंदु कुसिहयत, रमेश मंडल, पंकज सिंह, पंकज मंडल, मो दाऊद आदि मौजूद थे ।