सुपौल : गिरिराज सिंह का मानसिक संतुल ठीक नहीं, इलाज की जरुरत -खलीकुल्लाह अंसारी

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : ईवीएम से पैदा गिरिराज सिंह का हुआ दिमाग खराब, भाजपा किसी पागलखाने में कराए गिरिराज का इलाज, देश के मुसलमानों के खिलाफ गलत ब्यानी से बाज आए गिरिराज एवं भाजपाई नेता। देश भाजपाईयों के बाप का नहीं है। देश में किसी भी कीमत पर धर्म, जाति की राजनीति नहीं चलेगी। अगर भाजपा हिन्दुत्व के एजेंडे पर इसी तरह से काम करती रही और देश के अल्पसंख्यकों को टारगेट करके उसे धार्मिक एवं जाति को आधार बनाकर प्रताड़ित करने का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं कि देश अन्तरराष्ट्रीय राजनीति का शिकार हो जायगा और भारत अपना पूरा वजूद खो देगा। उक्त बातें छातापुर में खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही ।
श्री अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को टारगेट करके अगर भाजपाई कोई अलग से ख्वाब देख रहे हैं तो वह खुशफहमी में मुबतला ना हों। जो बहुमत जनता ने दिया है उसका सम्मान करें और जाति धर्म की राजनीति की जगह विकास के मुद्दे पर काम करे। अल्पसंख्यक समुदाय भारत के मूल्य निवासी हैं और भारत के मूल्य निवासी के साथ अन्याय किसी भी हालत में देश की जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती। भाजपा को अगर सत्ता का सुख भोगना है तो गिरिराज सिंह का जितनी जल्द हो पागलखाने में ईलाज कराए। गिरिराज सिंह हो या भाजपा का कोई अन्य नेता किसी खास समुदाय को टारगेट नहीं कर सकता। अगर इस पर भाजपाई रोक लगाने में नाकाम रहे तो जनता इसका जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।


Spread the news
Sark International School