मधेपुरा : पुलिस ने नाटकीय ढंग से लूट की बाइक के साथ दो को किया  गिरफ्तार   

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पुलिस ने नाटकीय ढंग से लूट की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  बताया जाता है कि मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 रोड में पंचगछिया मोड़ के पास 14 मई को करीब पांच बजे हथियार का भय दिखाकर स्कूटी बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था।  इस दौरान पीड़ित ने एक लुटेरे को पहचान लिया था।

घटना के बाद पीड़ित ने थाना एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़ित चांदपुर भंगहा के सिन्टू कुमार यादव के निशानदेही पर सोमवार की शाम नामजद बदमाश को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर स्कूटी बीआर 43 एल 9268 को बरामद किया। गिरफ्तार युवक चौसा थाना क्षेत्र के धुड़िया कलाशन के राजू कुमार और यादवनगर मुरहो के नीतीश कुमार है। हलांकि एक युवक भागने में सफल रहा।

 गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने बिना नम्बर की अपाचे बाइक भी बरामद की है। बताया गया कि चांदपुर भंगहा के सिन्टू कुमार यादव 20 मई को मकई बेचकर घर लौट रहे थे। इसी बीच पंचगछिया मोड़ के पास स्कूटी बाइक छिनतई की घटना हुई। गिरफ्तारी के बाद सिन्टू ने पुलिस को बताया कि राजू उनके फुफेरे भाई है। जो बाइक लौटाने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग किया था। जिसे पुलिस के कहने पर स्वीकार कर लिया। पुलिस ने सिन्टू के निशानदेही पर चांदपुर भंगहा से राजू कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजू दो माह पूर्व मवैशी चोरी के घटना में जेल से रिहा हुआ है। वे ज्यादातर अपने ननिहाल चांदपुर भंगहा में रहता था। राजू के साथ एक और युवक को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the news