किशनगंज : टेढ़ागाछ थाने में मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगज/बिहार : लोग टेढ़ागाछ से बस पर लटक कर मुझसे मिलने किशनगज आते हैं और मैं केवल उनके आवेदन पर आवश्यक करवाई करने का आदेश देकर फिर थाने लौटा देता हूँ। इतने बड़े थाने में उनकी सुनवाई क्यों नही होती है। यह काम थानाध्यक्ष का है ताकि आम लोगों की परेशानी कम हो सकें और इस फलालफल परेशानहाल लोगों को मिल सके।

उक्त बातें भारत नेपाल की सीमा से सटे टेढ़ागाछ थाने में आयोजित मासिक अपराध गोष्टी में किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने कही।
जैसा कि इन दिनों मासिक अपराध गोष्ठी जिले के सभी थानों में क्रम वार की जाती है। इसी क्रम में इस बार टेढ़ागाछ में इस बैठक का आयोजन किया गया।

बताते चले कि भारत नेपाल की सीमा से सटे इस थाना का पश्चिमी क्षेत्र जो बिल्कुल नेपाल और अररिया जिला के सीमा से सटा है। ऐसे में यहां अपराध गोष्ठी का आयोजन कई मायने में काफी महत्वपूर्ण है। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने सर्वप्रथम एसएसबी के अधिकारियों की समस्या सुनी गई एव उसका निदान किया। उसके बाद बैठक में मौजूद जिले के सारे थाना अध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने थाना में सीडी पार्ट 2 अल्फावेटिकल सीडी का संधारण अद्यतन करें एवं गुण्डा पंजी में दर्ज नामों का सत्यापन करें। मृत अपराधी या 75 वर्ष के उम्र तक के अपराधियों का नाम गुंडा पंजी से विलोपित करने हेतु प्रस्ताव भेजे साथ ही शेष बचे दर्ज नामों का परेड करावे ताकि उनके क्रियाकलापों की जानकारी मिल सके और सघन गस्ती पर विशेष ध्यान देकर बैंकों की चेकिंग करें।

इस बैठक में मौजूद डीएसपी (मुख्यालय)अजय कुमार झा ने अजनवी पंजी बनाने पर विशेष बल दिया ताकि कांडों के अनुसंधान में इसकी मदद मिल सकें। एसपी कुमार आशीष ने माह अप्रैल 2019 में अपराध कम होने की सूचना बैठक में दी एवं पुलिस पदाधिकारीयो को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस क्रम में आईजी दरभगा प्रक्षेत्र से मिले प्रशस्ति पत्र पर चर्चा करते हुए बैठक में सबो को बधाई दी।

मालुम हो कि माह अप्रैल 2019 में कुल 80 गिरफ्तारीया की गई जिसमें, हत्या के एक विभिन्न कांडों में 63 एवं 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 159 कांडों के निष्पादन की सूचना दी गई एवं अगले माह में इससे डेढ़ गुना कांडों को निष्पादित करने का लक्ष्य दिया गया है। जबकि जुर्माने के रूप में कुल 216250 रुपये वसूली की गई है। वही 5 छोटी और बड़ी वाहनो को जब्त किया गया है। जिसमे दो छोटा वाहन एव तीन मोटरसाइकिलो कि जप्ती की गई है। शराब जप्ती के मामलों में 3 लीटर 600ml विदेशी एव 48.500 लीटर देशी शराब तथा 203 रास मवेशी एवं 9.07 कीलोग्राम गंजा बरामद किया गया है। इसके साथ इस माह में कुल 108वारंट 07 कुर्की का भी सफलता पूर्वक निष्पादन किया गया है।


Spread the news