दरभंगा : पीने की पानी को लेकर जिलाधिकारी दरभंगा की सराहनीय पहल, नगर निगम में नियंत्रण कक्ष का हुआ लोकार्पण

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : लंबे समय से पीने की पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने सराहनीय पहल की है। दरभंगा जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पानी की कमी नही होने दी जायेगी।

विदित हो कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते नगर के जिन-जिन क्षेत्रों/वार्डों में भू-जलस्तर नीचे चला गया है उन वार्डों में पानी की आपूर्त्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। नगर निगम एवं पीएचईडी के पानी के टैंकर से समस्या प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्त्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल संकट पर निगरानी रखने हेतु नगर निगम कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष-सह-जन सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है जिनका आज लोकार्पण किया गया।

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में जल समस्या से संबंधित सूचनाएं संग्रहित की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार जल की आपूर्त्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम नियंत्रण कक्ष में पानी के 08-10 टैंकर बराबर मौजूद रखने का निदेश दिया है ताकि पानी की कमी वाले वार्डों में टैकर से पानी की आपूर्त्ति की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा इसके उपरांत नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर पीएचईडी द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में लगाये गये स्टैंड पोस्ट से पानी की आपूर्त्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इसमें वार्ड नं. – 21, 22, 24, उर्दू बाजार आदि शामिल है। इस क्रम में डी.एम. ने नगर वासियों से फीड बैक भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पीएचईडी को तुरंत 150 अतिरिक्त स्टैड पोस्ट लगाने का निर्देश दिया है जिस पर पीएचईडी द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्याम किशोर, नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। अब आनेवाले समय मे पता चलेगा कि इस अभियान से कितना प्रतिशत तक लोगो की समस्या का निराकरण हो सका है।


Spread the news