पटना : निर्दलीय प्रत्याशी आर के शर्मा ने रोड शो कर किया मतदाताओं को जागरूक

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : ये क्रांतिकारी उम्मीदवार है पाटलिपुत्र के जो वादा नहीं शपथ कर रहे है, क्षेत्र से बेरोजगारी हटाने को, इनके भाषण पर बज रहा है सबसे ज्यादा ताली, लोग हैं दीवाने इस उम्मीदवार के, पब्लिक के नायक बन गए हैं आर के शर्मा।
पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार आर के शर्मा
ने बुधवार को रोडशो कर मतदाताओं को जागरूक किया । आर के शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग सगुना मोड़ से मनेर तक कि यात्रा की । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपने द्वारा जनहित में किये गए कार्यों के बारे में बताया । उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में पानी के जहाज छाप पर वोट डालने की अपील की ।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके ही बीच का हूँ और आपके हर समस्या का परिचित हुं, अगर आप अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे जिताएंगे तो मैं आपके हर समस्या का समाधान कर आपको एक खुशहाल जीवन देने का कार्य करूँगा ।
आर के शर्मा ने लोगों से कहा कि आपकी क्षेत्रीय समस्याओं और परेशानियों को कोई प्रधान सेवक सुलझाने नहीं आ सकता। अपने क्षेत्र से एक समझदार, ईमानदार, मेहनती और कर्मठ प्रतिनिधि चुने जो केंद्र में बनने वाली सभी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन कर क्षेत्र को लाभान्वित कर सके। अन्यथा योजनाएं तो बनती रहेगी और आपके गलत चुनाव से आपको हर वक्त वंचित रहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठ कर लोकतंत्र की स्थापना में हमारा सहयोग करें और पानी के जहाज छाप पर बटन दबाकर बदलाव का समर्थन करने की अपील की।
ज्ञात हो कि आर के शर्मा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार नुक्कड़ सभा, जनसभा, क्षेत्र भ्रमण आदि का आयोजन किया जा रहा है । श्री शर्मा ने आज मनेर विधानसभा के
दियारा के हल्दीछपरा, हाथी टोला, हुलासी टोला, रामपुर, चौरासी और सुअरमरवा गांव का दौरा किया।


Spread the news
Sark International School