मधेपुरा : गुरु गोष्ठि में बीईओ ने एचएम, सहायक शिक्षक को दिए सख्त निर्देश, कहा: राशि को आरटीजीएस के माध्यम से करें भुगतान

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने प्रखंड के सभी 178 प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व सीआरसीसी के साथ बैठक कर कई सख्त निर्देश दिया।

बीईओ ने बैठक में मौजूद सभी एचएम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जीओबी मद से भुगतान ले रहे सभी नियमित व नियोजित शिक्षकों का सीएफएमएस सिस्टम से वेतन भुगतान होना है। इसके लिए सभी संबंधित शिक्षक बैंक पासबुक,  पैन कार्ड एवं आधार कार्ड की छाया प्रति दो प्रति में स्व अभिप्रमाणित बीआरसी में अविलंब जमा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने एचएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुस्तक क्रय की सभी विद्यालय के विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। वर्ग 1 – 5 के छात्र/ छात्रा के माता- पिता या अभिभावक के खाते में 250 रूपये  की दर से 1 सप्ताह के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित करें । वहीं वर्ग 6 – 8 के छात्र- छात्रा के स्वयं के खाते में 400 रूपये  की दर से आरटीजीएस के माध्यम से 1 सप्ताह के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें। बीईओ ने आदेश दिया कि वित्तीय वर्ष- 2018- 2019 में छात्र – छात्रा के बीच वितरित पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में अविलंब जमा करें ।

उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में एमडीएम  बनाने में प्रेशर कुकर का किसी भी परिस्थिति में उपयोग वर्जित है। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास कोष की राशि एक वित्तीय वर्ष के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए एचएम प्राप्त राशि के अनुरूप 1 वर्ष के लिए अनुमानित बजट तैयार कर राशि का व्यय करें ।वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही बीआरसी में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य रूप से अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, सचिन संजीव कुमार सुमन, सीआरसीसी  अनन्त कुमार, धीरज कुमार, मोहम्मद मजहर आलम,  रामविलास कुमार, राजकिशोर यादव ,  अश्विनी पोद्दार,दिलीप यादव,शमशेर आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे । 


Spread the news