मधेपुरा : चौसा में सामूहिक रूप से लोगों ने किया वोट का बहिष्कार, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

Spread the news

चौसा से आरिफ आलम की रिपोर्ट

मधेपुरा/बिहार : 17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में मधेपुरा के 13 लोकसभा सीटों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। लेकिन चौसा प्रखंड के बिन्दटोली गांव में ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से मतदान का बहिष्कार कर दिया है। आजादी के बाद से आजतक सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों ने इस बार यह निर्णय लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक, सांसद सहित जिले के अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग हजारों बार किया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ । हर तरफ से उम्मीद खत्म होने के बाद इस बार हमलोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।

 वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गाँव से निकलने में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक ग्रामीण की यहां मौत हो चुकी है, वहीं कई गर्भवती महिला की भी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम हो चुकी है । इस समस्या के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। जिसके चलते उन्होंने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। वहीं मौके पर एस डी एस जेड हसन एवं एसडीपीओ पहुंच चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने अपने फैसले पर अडिग है।


Spread the news