नालंदा : पत्रकार पुत्र हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिला के एक दैनिक अखबार के पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य के 18 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू की हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि तीन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है और दो लोगों ने पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस रात से ही घटना स्थल पर मौजूद है।

जिला आरक्षी अधीक्षक नीलेश कुमार व डीएसपी इमरान परवेज़ घटना स्थल पर पहुंच कर कई लोगों से बात की। मृतक के पिता का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। ऑफिस से जब वह घर लौट रहे थे तो सूचना मिली कि बेटे का शव गांव के ही तलाब में मिला है। जब गांव पहुंचा तो खून से लथपथ बेटे का शव देख कर हक्का-बक्का रह गए। लोगों ने बताया कि रविवार की देर शाम बदमाशों ने घर से खेलने निकले अश्विनी को तालाब की दूसरी तरफ बने गड्ढे में ला जाकर स्क्रू ड्राइवर से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी दोनों आंखें फोड़कर निर्ममता से हत्या कर दी। उसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी । बाद में जब देर शाम तक पत्रकार पुत्र घर नहीं लौटा तब परिजनों ने खोजना शुरू किया । बाद में शव तालाब में मिला। एसपी ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ चल रही है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे है। एसपी ने अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है। ग्रामीणों की मानें तो पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।

सोमवार की सुबह डीआईजी राजेश कुमार भी घटना का जाँच करने आए थे। साथ में एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वायड भी पटना से पहुंची थी । एसपी ने कहा है अपराधी चाहे कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। वही डीजीपी ने पत्रकार के पुत्र की हत्या पर अफसोस जाहिर किया है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पीड़ित पत्रकार के परिजनों के सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद एसपी ने हाउस गार्ड व पत्रकार को बॉडीगार्ड मुहैया कराया है। साथ ही डीएम ने मेडिकल टीम को भेजकर घर की महिलाओं का चेक अप भी कराया है। मृतक की दादी ,माँ व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि अगले ही महीने पत्रकार की बेटी की शादी होनी थी।
सूत्रों की मानें तो घटना स्थल से पुलिस ने हत्या में यूज़ किया गया स्क्रू ड्राइवर,खून से सना कपड़ा,शराब की पाउच, बेडशीट, डिस्पोजेबल ग्लास व कुरकुरे का पैकेट भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले शराब पी और इसके बाद पत्रकार के पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस दावा कर रही है कि 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
आज सुबह बख़्तियारपुर गंगा घाट पर मृतक का दाह संस्कार किया गया ।पुलिस हर संभाबनाओ को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है।


Spread the news