दरभंगा  : मनीगाछी पुलिस ने लगातार दुसरे दिन छापेमारी कर शौचालय टंकी में छिपाकर रखी 2528 बोतल विदेशी शराब जब्त की, कारोबारी की तलाश में जुटी

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मनीगाछी पुलिस को एक के बाद सफलता मिलती जा रही है। थाना क्षेत्र अंतर्गत कल भी लहटा गाँव में संस्कृत कॉलेज के पिछे खाली जमीन में बोड़ा के अन्दर कस कर पुआल के नीचे में छिपाकर रखी 431 बोतल एव 114 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया था। बुधवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर मनीगाछी पुलिस ने छापेमारी कर 886 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इसी लहटा गाँव के मंदिर स्थित पंचायत भवन परिसर के शौचालय टंकी में भारी मात्रा में विदेशी शराब को छिपाकर रखा गया है। सूचना पाकर थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उस जगह पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान शौचालय की टंकी की तलाशी ली गई तो राॅयल स्टेग 750 एमएल के 192 बोतल,375 एमएल के 312 बोतल,वही इसी कंपनी के 180 एमएल के 720 बोतल, इम्प्रेरियल ब्लू 750 एमएल के 227 बोतल, वही इसी कंपनी के 180 एमएल के 506 बोतल, ऑफिसर च्वाइस 750 एमएल के 96 बोतल, 375 एमएल के 240 बोतल, वही इसी कंपनी 180 एमएल के 84 बोतल, वाईट ब्लू 750 एमएल के 96 बोतल और राॅयल ग्रीन 750 एमएल के 55 बोतल कुल मिलाकर 2528 जप्त कर लिया गया है।

हालांकि इस दौरान वहां किसी कारोबारी का पता नही चल सका है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत काण्ड संख्या 66/19 दर्ज कर पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में जुटी है। सभी उपलब्ध सूत्र से पता लगाया जा रहा है।


Spread the news