नालंदा : रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रशासन की अपील

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल अधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। अवसर पर शांति समिति के सदस्य और सभी वार्ड पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित।

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को मनाने की अपील की और कहां की जलूस में किसी भी तरह का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन और डीजे चलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह भी बताया गया की बिना लाइसेंस लिए कोई भी जुलूस नहीं निकाले, जुलूस निकालने वाले लोग अपने क्षेत्र के थाना से लाइसेंस लेना आवश्यक है , बगैर लाइसेंस लिए जुलूस निकालने वालों वाले व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी  और अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन शक्ति से पेश आएगी और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

बैठक में बिजली विभाग से शहर के लुंज-पुंज वह लटके हुए तार को तत्काल ठीक कर लेने का आदेश दिया गया‌। नगर निगम को शहर की साफ सफाई और जुलूस के दिन पेयजल व्यवस्था कराने की आदेश दी गई है। प्रशासन ने अग्निशमन दस्ता को भी दुरुस्त करके रखने की निर्देश दी गई है। इस तरह शांति समिति के लोगों से जिला प्रशासन ने अपील की है। कि आप लोग रामनवमी चैती दुर्गा पूजा जल उसको शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराकर प्रशासन की मदद करें।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, अनुमंडल अधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान प्रवेज, विधि व्यवस्था डी एस पी संजय कुमार बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार लहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव सोह सराय थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद सिंह दीपनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावे समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।


Spread the news