मधेपुरा : घैलाढ़ थाना परिसर में रामनवी को लेकर शांति समिति की बैठक

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : थाना परिसर में रामनवी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रामनवी को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया।  बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने किया।  बैठक में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने शांतिपूर्ण ढंग से रामनवी मनाने को लेकर सभी बिन्दुओं उपस्थित लोगों से विचार विमर्श किया ।

उपस्थित लोगों से कहा कि रामनवी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर कही भी उपद्रव करने वालो की पहचान की जाय। वही रामनवमी पर्व पर निकाली जाने वाली जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलूस पूरी तरह धार्मिक होना चाहिए इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं जुलूस के दौरान संवेदनशील जगहों और चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेंगे, उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि जुलूस का प्रशासन के द्वारा वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, वहीँ रामनवमी के अवसर पर मेला लगाने वाले को लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं  ।

इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को रामनवमी मनाने वालो की सुविधाओं की ख्याल रखने की अपील की गई। इस बैठक में
पूर्व प्रमुख सिया शरण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, जाप युवा अध्यक्ष डॉ बी के आर्यन, रामू बाबु, शंभू यादव, घैलाढ़ सरपंच हीरा कमती आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


Spread the news