दरभंगा/बिहार : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज दरभंगा कोर्ट में जमानत याचिका के साथ आत्मसमर्पण किया। दरभंगा के प्रथम एसीजेएम आशुतोष खेतान की अदालत ने याचिका पर सूनवाई के बाद पांच पांच हजार का दो जमानत बंध पत्र स्वीकार कर उसे जमानत पर मूक्त कर दिया।
गौरतलब हो कि अदालत ने आरोपी सहनी का बंधपत्र खण्डित करने के बाद गत 4 अप्रैल को अभियुक्त के विरुद्ध गैरजमानतीय गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया था। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में आदर्श आचार संहिता के प्रभारी दण्डाधिकारी शैलेन्द्र कुमार झा ने वर्ष 2014 में विश्वविद्यालय थाना काण्ड संख्या 69/2014 दर्ज कराया था। आरोप है कि बेला मोड़ स्थित श्यामा रेजीडेंसी में मुकेश सहनी ने जातिगत भावना भड़काकर एक दल विशेष के लिए मतदान के लिए वोटरों को उत्प्रेरित किया था। इसी मामले में कोर्ट ने उनका बेल बाउंड खारिज कर गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर रखा था। जिसकी सूचना पाकर जमानत याचिका के साथ कोर्ट में हाजिर हुए।