उदाकिशुनगंज से भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 पर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से आवागमन में हो रही असुविधा ♦ उदाकिशुनगंज और भटगामा दोनों तरफ से पुराने सड़क को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है ♦ चुनाव बाद नए सिरे से पक्की करण का कार्य किया जाएगा ♦ 234.15 करोड़ की स्वीकृत राशि के लागत से होगा, 29.48 किमी लम्बी सड़क का निर्माण ♦ हरियाणा के पंचकुला की एमएस एमजी कन्ट्रेक्टर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी बना रही है सड़क

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा