मधेपुरा : शरद यादव सहित अन्य प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को नामांकन दायर करने वालों में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शरद यादव ने चार सेठ मे अपना नामांकन लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस सीट से कई बार सांसद रह चुके हैं। साथ ही साथ बहुजन पार्टी से उम्मीदवार उमाशंकर व राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अनिल भारती, आम अधिकारी पार्टी से मनोज कुमार मंडल उर्फ मनोज मंडल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजो साह ने एक एक सेठ मे अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि जदयू प्रत्याशी दिनेशचन्द्र यादव ने पुनः दो सेठ मे नामांकन पर्चा दाखिल।

चुनाव कार्य के लिए 30 वाहनों को किया गया जब्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिले के सभी वाहन मालिकों को अपने वाहन जमा करने का नोटिस भेज दिया गया है। वाहन मालिकों से कहा गया है कि वे अपने वाहन कोषांग में जमा कर दें। वाहन जमा नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि वाहनों के हालात बेहतर होने चाहिए। व्यावसायिक वाहनों को जमा नहीं करने पर वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से कागजी खानापूर्ति के साथ वाहन कोषांग में वाहनों को जमा कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में बुधवार को कुल तीस वाहनों को जप्त किया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहनों से आगामी 23 अप्रैल 2019 को होने वाले चुनाव कार्य में उपयोग किया जायेगा।

प्रतिशत मतदान करने के लिए क्षेत्रों में सघन रुप से निकली गयी मतदाता जागरूकता

लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत विगत लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले गांवों में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर दिया दिया गया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी उमलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उन क्षेत्रों में सघन रुप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयी। जहां 2009 के लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा था। इसी कड़ी में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर के खापुर पंचायत का भ्रमण किया गया। 

उन्होंने बताया कि मतदाता को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए उन क्षेत्रों में सघन रुप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयी। जागरूकता उन्होंने बताया कि अभियान मे जीविका दीदी ने भी क्षेत्रों में घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को प्रेरित किया। जिससे समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इन क्षेत्रों में दीवार लेखन, पोस्टर बैनर, पेम्पलेटस आदि के माध्यम से भी मतदान का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया। श्री सिंह ने बताया कि
अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।


Spread the news