दरभंगा : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ज़िलाधिकारी का लगातार प्रयास जारी, स्वीप कोषांग की सक्रियता पर दिया बल

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने कहा कि लोकतांत्रिक दायित्वों को निर्वह्न करना हर एक वयस्क नागरिक का कर्तव्य है। इस समय देश में लोकसभा आम चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में अधिकाधिक मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें, यह सुनिश्चित करने की जबावदेही स्वीप कोषांग की है। जिला के निर्वाचकों को मतदान करने हेतु जागरूक करना होगा। उन्हें यह बताना होगा कि उनके एक-एक वोट का महत्व है। उन्हें वोट के महत्व को समझाना है। वे कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक सभा आम निर्वाचन चुनाव, 2019 में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु आयोजित जिला कोर कमिटी की बैठक में बोल रहे थे।

जिलाधिकारी ने विगत चुनावों में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत वाले विधान सभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां तेज करने का निदेश दिया। उन्होंने लोक सभा निर्वाचन के प्रति आम लोगों की उत्सुकता बढ़ाने हेतु कुछ इनोवेटिव कार्यक्रम भी कराने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि फर्स्ट टाइम वोटर की उत्सुकता को कैमरे में कैद कर एलईडी स्क्रीन पर डिस्पैच किया जाएगा। ताकि अन्य लोग भी इसका हिस्सा बनने के लिए आतुर हों। वहीं एक्सेसिबुल मतदान के तहत पीडब्लूडी वोटरों को मतदान केन्द्र पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

स्वीप कोर कमिटी की बैठक में उपस्थित जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा द्वारा सुझाव दिया गया कि निर्वाचन का वातावरण निर्माण करने हेतु कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्थानीय भाषा में प्रचार सामग्री एवं फ्लैक्स/बैनर/हैंडबिल का प्रकाशन, महाविद्यालयों/विश्वविद्यालय कैम्पस में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन आदि शामिल है। जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमादित किया गया।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर तिवारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संध्या सुरभि, डीपीओ (आईसीडीएस) अलका अम्रपाली व अन्य अधिकारी एवं स्वीप कमिटि के सदस्य उपस्थित थे।


Spread the news