मधेपुरा : लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक

Spread the news

एसडीएम एस जेड हसन ने सेक्टर, सिविल और पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठकएसडीएम ने अधिकारियों से कार्यों का मांगा रिपोर्ट ♦ 107 की कार्रवाई में एपीयर नहीं होने वाले 300 लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया ♦ 

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को लोक सभा चुनाव को लेकर एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता में सात प्रखंडों के सेक्टर अधिकारियों, सिविल और पुलिस पदाधिकारियों का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, बिहारीगंज, चौसा, पुरैनी, आलमनगर,और ग्वालपाडा प्रखंड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों से चुनाव से संबंधित रिपोर्ट लिया गया। बैठक में एसडीएम एस जेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह सहित अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक शुरू होते ही लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गहन मंत्रणा किया गया । बैठक में दोनों विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन और बूथ वाले स्कूलों में शौचालय और बिजली जैसी व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की हिदायत दी गई। आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 332 और बिहारीगंज विधानसभा में 301 मतदान केंद्रों पर सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पैयजल, शौचालय, रैम्प, संपर्क पथ सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया। एसडीएम ने अधिकारियों को इवीएम, वीवी पैट, सी बिजल से संबंधित जानकारी मतदाता को देने का निर्देश दिया । मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।

एसडीएम ने अधिकारियों से चुनाव आयोग के निर्देश का अक्षरशः पालन करने की सख्त हिदायत दी। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रो की तैयार सुची के रिपोर्ट का जायजा लिया गया। चुनाव में बैरियर चेक पोस्ट लगाने और लोकसभा जिला सीमावर्ती सीमाओं को सील रखने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि 107 की कार्रवाई में एपीयर नहीं होने वाले 300 लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया है। एसडीपीओ सीपी यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है।

वहीं सीमावर्ती इलाको के अपराधियों का धर पाकर जारी है। शराबियों और शराब कारोबारियों पर प्रशासन की विशेष नजर है सर्च अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। एससडीपीओ ने सभी थाने के पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था चौकस रखने, वाहनों की जांच करने, सभी संदिग्धों पर नजर रखते हुए हर गतिविधि की सूचना उपलब्ध कराने का हिदायत दिया। एसडीएम ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार के बहानेबाजी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में एसडीओ एसजेड हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, बीडीओ मुर्सिद अंसारी, सीओ विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष जेके सिंह,चौसा, पुरैनी,आलमनगर, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा और मुरलीगंज के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे।


Spread the news