कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण एवं हर्षोल्लास के साथ होली पर्व को मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल और रंग लगाकर होली की बधाई दी और साथ मिलकर कई प्रकार के पुआ पकवान के साथ विभिन्न व्यंजन का लुफ्त उठाया।
होली के दौरान पिचकारी में रंग भरकर बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर रंग लगाया। वहीं विभिन्न प्रकार के मुखौटे पहन कर लोगों ने खूब मस्ती की। प्रखंड के सिंहपुर गढ़िया, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान, रहटा, कुमारखंड, रानीपट्टी सुखासन, बिशनपुर बाजार, रहटा, बेलारी, इसराइन बेला, इसराइन कला, परमानंदपुर ,मंगलवाड़ा, लक्ष्मीपुर भगवती, रामनगर महेश, इसराइन खुर्द, वैशाढ, टेंगराहा परिहारी, टेंगराहा सिकियाहा सहित अन्य पंचायतों में होली के दौरान लोगों ने जोगीरा, पारंपरिक और हिंदी तथा मैथिली होली गीत गाकर होली का आनंद उठाया। युवा में काफी उत्साह देखा गया साथ ही सभी समुदाय एवं जनप्रतिनिधि ने अबीर, गुलाल लग कर एक दूसरे को होली पर्व की मुबारकबाद दिए।
इस दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, रवीश रंजन, दीपक चंद्र दास, रामनिवास चौधरी सहित कुमारखंड, श्रीनगर, भतनी और बेलारी थाना और ओपी के पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान के साथ प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए के पूरी तरह मुस्तैद दिखे।