मधेपुरा : श्रीनगर थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक  

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : श्रीनगर थाना परिसर में होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रवीश रंजन ने किया। शांति समिति की बैठक में मौजूद थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी लोगों, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं सभी पंचायत के मुखिया, सरपंच और पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा होली का पर्व शांति और सौहार्द के वातावरण में मनावें।

उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्यौहार के अवसर पर पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहे पर और सार्वजनिक जगहों पर गश्ती करते हुए असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी नजर रखेगी। साथ ही तीसरी आँख(सीसीटीवी कैमरा) से भी पैनी नजर हुडदंग मचानेवाले पर रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह से हुड़दंग मचाने, नशा करने के साथ साथ डीजे बजाने वाले को पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर लोगों से सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने सभी से प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की। किसी असमाजिक तत्व द्वारा हुरदंग मचानेवाले या मनचले को देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना करे।

मौके पर जमेदार अब्दुल अहद, एएसआई शिवजी सिंह, कपिल देव प्रसाद, मुंशी अनील सिंह, अशोक कुमार झा, विमल चंद्र झा, मुखिया खुर्शीद हयात, रामावतार ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि सूर्यनारायण मुखिया, उपप्रमुख प्रतिनिधि नरेश साह, उपमुखिया नोशेर आलम, मुन्ना अजीम, अजय कुमार सिंह जहीम आलम, सूरज झा, मो करीम मो.अकरामूल, सहित मुख्य रूप से दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news