सहरसा : होली और लोकसभा के मद्देनजर शराब कारोबारियों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त, दर्जनों जगहों पर छापामारी, हजारों लीटर देशी शराब जब्त, उपकरण और शराब को किया नष्ट, धंधेबाजों में हडकंप

Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : लोकसभा चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर सहरसा जिला प्रशासन ने सोमवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त  कारवाई का आगाज कर दिया है।

जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में सोमवार सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में पुरीख, बरहशेर संथाली टोला, मटिहानी, पोठिया टोला सहित अन्य जगहों पर देसी शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में हजारों लीटर देशी शराब को जब्त किया गया। इस दौरान हजारों देसी शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के साथ भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया गया।

आम चुनाव एवं होली पूर्व इस कार्रवाई से आम लोगों में खुशी देखी जा रही है, वहीं शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि होली एवं चुनाव के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें हजारों लीटर देसी शराब नष्ट किया गया है साथ ही शराब बनाने वाला कई प्रकार के उपकरण, बर्तन बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि शहर सहित ग्रामीण इलाके में गुप्त सूचना के आधर पर शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है साथ ही छापेमारी जारी है।
जेबी और रॉकी का कमाल
पुलिस ने पहली बार लीकर ट्रैकर डॉग स्क्वॉयड के सहयोग से जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा कर रखी गयी सैकड़ो लीटर देशी शराब को डॉग स्क्वायड के कुत्तों ने सूंघ कर पता लगा लिया की यहां पर शराब छिपा कर रखी गयी है। इसके बाद वहां जमीन खोदने के बाद पता चला कि चार-पांच फुट नीचे देशी शराब रखी हुई है।

छापेमारी अभियान में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल, बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, प्रमोद झा, सत्येंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार (वन) सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
20 कार्टून अंग्रेजी बरामद
दूसरी और उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने जानकारी दिया कि बनगांव क्षेत्र में भी छापेमारी कर 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।


Spread the news