नालंदा : जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर दी बधाई 

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : नालंदा जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और एक दूसरे को गुलाल – अबीर लगाकर पर्व की खुशी बांटी गई। बुरा न मानो होली है ………

सोमवार को बिहार शरीफ स्थित आज दैनिक पेपर कार्यालय के गार्डन में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ । इस मिलन समारोह की अध्यक्षता दैनिक आज पेपर के ब्यूरो और जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने जिले के तमाम पत्रकार साथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

वीडियो :

Sark International School

इस अवसर पर हिंदुस्तान के जिला ब्यूरो आशुतोष आर्य ने कहा कि आज नालंदा जिला में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अपना परचम लगातार लहरा रहा है। स्वच्छ छवि और स्वच्छ पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की समाज में एक अलग पहचान बनाती है। इस अवसर पर आवामी न्यूज उर्दू के जिला ब्यूरो मोहम्मद मुर्शीद आलम ने कहा कि बिहार शरीफ आज कार्यालय के गार्डन में जो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ वह बहुत ही हर्ष की बात है कि हम सभी पत्रकार एक जगह बैठकर एकमत से ऐसे अच्छे काम को अंजाम दे रहे हैं और हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर याह यूनियन अपना परचम हमेशा रहता रहेगा।

उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार मित्रों को एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल होना चाहिए। उन्होंने जिला वासियों समेत सभी पत्रकार मित्रों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई पत्रकार मित्रों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। कई पत्रकारों ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की एक अच्छी पहचान बनाती है और समाज भी इन्हें एक अलग दृष्टिकोण से देखता है शायद आपको भी मालूम होगा कि कर्मवीर की कोई पहचान नहीं होती है इसलिए कर्म करते जाइए फल आपको भगवान देते रहेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामा शंकर प्रसाद ने होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं प्रत्येक वर्ष इसी तरह का आयोजन होता रहे और उन्होंने भी समस्त जिले वासियों को आपसी भाईचारा और होली पर्व की शुभकामनाएं भी दी । इस अवसर पर खाने के अच्छे व्यवस्था की गई थी और वेज से लेकर नानवेज तक सभी तरह के खाने उपलब्ध थे । इस दौरान सभी पत्रकारों ने भी जमकर एक दूसरे को बधाई देते हुए गुलाल – अबीर लगाए और खुशियां बांटी। इस अवसर पर प्रभात ब्यूरो प्रशांत कुमार ने भी अपने वक्तव्य रखा।

इस मिलन समारोह के मौके पर सभी पत्रकार मित्र एक दूसरे के साथ बैठकर भोजन का खुब आनंद लिया । मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामा शंकर प्रसाद, आशुतोष कुमार आर्य, कौशलेंद्र कुमार, मोहम्मद मुर्शीद आलम, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, रामविलास जी ,एस एम नदीम, रजनीकांत ,राजकुमार मिश्रा, प्रशांत कुमार ,मोहम्मद अकील, सौरभ कुमार ,ऋषिकेश कुमार, सोनू पांडे ,उज्जवल आनंद गिरी, राजीव वर्मा ,राजीव सिंह, मिथुन कुमार राजीव रंजन कुमार, नितीश कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद हसनैन आलम राजा कुमार समेत काफी संख्या में जिले के पत्रकार उपस्थित थे।


Spread the news