किशनगंज एसपी की अच्छी पहल :  लगन के मौके पर खरीददारी करने वालों को मिलेगा नि:शुल्क पुलिस प्रोटेक्शन

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज जिला को अपराधमुक्त जिला बनाने के लिए किशनगंज के एस पी कुमार आशीष एक और अनूठी पहल आज देखने को मिला, एसपी ने लगन के मौके पर खरीददारी करने वालों और बैंकों से निकासी करने वालों पुलिस की सुरक्षाकवच देने की बात कही है वहीँ सुरक्षा मांगने की सूचनाओं को बिल्कुल गुप्त रखने की व्यवस्था की गयी है ।

जैसा कि वर्तमान समय में लगन जोरों पर है । जिसको लेकर बैंकों से निकासी कर खरीददारी की जा रही है । अभी हाल हींं में झपट्टामार गिरोह एवं छिनतई गिरोह के द्वारा कुछ घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाऐं मिलती रही है । जिसे गंभीरतापूर्वक लेकर एस पी ने सभी बैंक प्रवंधकों को निर्देश जारी किया है कि, पचास हजार या इससे अधिक के निकासी की सूचना संवंधित थानाध्यक्ष को दें । ताकि निकासकर्ता को सुरक्षा दी जा सके और वे किसी अनहोनी के शिकार होने से बच सकें ।

खासतौर पर किशनगंज पुलिस ने इसको लेकर अपील की है कि -किसी भी बड़ी रकम की निकासी या इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए पुलिस की मदद लें । यह सहायता लोगों को निःशुल्क दी जाऐगी ।


Spread the news