पत्रकारिता में साहस धैर्य एवं संयम जैसे गुण ही पत्रकार को संवदेनशील व जिम्मेदार बनाते हैं – सेराज अहमद कुरैशी

Spread the news

पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ सभी मिलकर संघर्ष करें – सेराज अहमद कुरैशी 

  मुकीम कुरैशी जिलाध्यक्ष एवं हफ़िज अहमद खान जिला महासचिव इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नगर के घोषित 

प्रेस विज्ञप्ति

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कानपुर नगर जिला इकाई में जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरेशी एवं जिला महासचिव हफिज अहमद खान को राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सेराज अहमद कुरैशी द्वारा मनोनयन पत्र देकर फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरेशी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अखलाक अहमद, हाजी कौसर सोलंकी, अजय पत्रकार उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष अवध प्रदेश महेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट एवं संचालन मोहम्मद मुर्तजा ने किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाएँ चर्चा का विषय है, सरकार गम्भीर नहीं है। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन के माध्यम से उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। पत्रकार संविधान का चौथा स्तम्भ है, लेकिन आज उस स्तम्भ को कुछ अराजक तत्व बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। लेकिन साथियों हमें डटकर अपनी लेखनी से उनका मुकाबला करना है। कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साहस धैर्य एवं संयम जैसे गुण ही पत्रकार को संवदेनशील व जिम्मेदार बनाते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव ने पूरा आश्वासन दिया कि सच्ची निष्ठा से संगठन की मजबूती एवं पत्रकार हितों के लिए निरंतर लड़ाई लड़ूंगा!
इस अवसर पर निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारों को शील्ड एंव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीँ कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया एंव स्मृति चिन्ह दिया गया।
मौके पर अवध प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार शाहिद जमाल नियाजी, नाजिम खान, रज्जब अली”सीनू”, मोहम्मद आसिफ कुरैशी, दिलशाद, असलम अंसारी, कमर आलम, वासिफ, नियाज़ अहमद एडवोकेट, मोहम्मद वसीम, मुन्ना, फैसल हयात, सैयद आरिफ, आसिफ अहमद इत्यादि लोग उपस्थित हुए।


Spread the news