
संवाददाता
छातापुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत के भागवतपुर चौक के समीप बुधवार की संध्या हाइवा के चपेट में आने से एक सात वर्षीय किशोरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी अनुसार भागवतपुर वार्ड नंबर 8 निवासी धर्मेंद्र मुखिया की पुत्री रूपा कुमारी अपने दरवाजे के आगे एस एच 91 के किनारे खेल रही थी उसी बीच छातापुर से भीमपुर की ओर तेज रफ़्तार में जा रही मिक्चर हाइवा गाड़ी BR 01GG 0383 ने अपना संतुलन खो कर बच्ची को ठोकर मार दिया जिससे बच्ची गाड़ी के चक्का के नीचे आ गई और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।