दरभंगा : चुनाव के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बलों का होगा फ्लैगमार्च, आवासन के लिए विधानसभावार 40 जगह तय

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी त्यागराजन एस एम ने समीक्षात्मक बैठक की और अर्द्धसैनिक बलों के अवासान के लिए चिन्हित जगहों पर मूल भूत सुविधा विकसित करने के लिए हवन प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल एवं विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को सुविधा बहाल करने के लिए निर्देशित किया।

लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा बार तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में जगह चिन्हित किये गये हैं जिसकी संख्या 40 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज कहा कि जिले में भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पूरे जिला में अर्द्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च कराया जाएगा ताकि आम लोग अपने मताधिकार का भयमुक्त होकर प्रयोग कर सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होली एवं रामनवमी का पर्व आता है।

इस मौके पर भी अर्द्धसैनिक बलों को निगरानी के लिए लगाया जाएगा ताकि असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहे। जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर निरोधात्मक कारवाई में तेजी लावें। जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ अनुमंडल बार सभी थानों में विधि-व्यवस्था संधारण के प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करें।


Spread the news