मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । उपचुनाव में हरिपुर कला पंचायत की मुखिया की कुर्सी पर काबिज होने में डॉ लक्ष्मी कुमारी कामयाब रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ आलोक कुमार को 107 मतों से पराजित कर विजय हासिल किया। बताया गया कि हरिपुर कला पंचायत में मुखिया पद के लिए मैदान में कूल 6 प्रत्याशी थे। जिसमें डॉ लक्ष्मी कुमारी और डाॅ आलोक कुमार के बीच मतगणना के अंतिम दोड़ तक कांटे की टक्कर बनी रही। आलोक कुमार को 1840 और लक्ष्मी कुमारी को 1947 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन पदाधिकारी के देख रेख में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। लगभग 12 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया।
वहीं हरिपुर कला पंचायत के वार्ड 3 से देवी देवी, रामपुर वार्ड 6 से भारती देवी, भतखोड़ा वार्ड 2 से प्रमिला देवी और रजनी वार्ड 14 से अशोक कुमार वार्ड सदस्य पद पर विजयी हुए। मतगणना प्रेक्षक के रूप में एसडीएम वृन्दालाल थे। आरओ सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी, एआरओ सह बीइओ रामगुलाम गुप्ता, बीसीओ मुकेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर भारी मात्र में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इधर मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही थी।
प्रमाण पत्र मिलने के बाद डॉ लक्ष्मी ने पत्रकार वार्ता में सबसे पहले पंचायत के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचायत के चौहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहूँगी। जरूरतमंदो को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करूँगी। जनता के विश्वास को टुटने नहीं दूँगी। निष्ठावान होकर जनता के हक में काम करूँगी।