दरभंगा : गैर सरकारी संस्थाओं के बढ़ते कदम, विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान के प्रति जला रहे अलख

Sark International School
Spread the news

अबुलकलाम आजाद की रिपोर्ट

बहेड़ी/दरभंगा/बिहार : पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तथा पद्म श्री डॉ मानस बिहारी वर्मा की संस्था विकसित भारत फ़ाउंडेशन बिहार ब्रांच सह अगस्त्या इंटरनेशनल फांउडेशन बंगलुरु एवं महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2019 को मध्य विद्यालय निमैठी बहेड़ी मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एम.के.एस कल्याणी फाउंडेशन के पारस नाथ सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के 6 से 9वी कक्षा के 60 बच्चों का चयन किया गया जिनके द्वारा विभिन्न विज्ञानिक मॉडलो तथा लैपटॉप का प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के विषयों को समझने का प्रयास किया गया।

विद्यालयों में मध्य विद्यालय निमैठी, उच्च विद्यालय निमैठी, मध्य विद्यालय ददरवाड़ा बहेड़ी, मध्य विद्यालय भवानीपुर बहेड़ी, मध्य विद्यालय मकतब चिलहा बहेड़ी तथा उच्च विद्यालय उघरा बहादुरपुर के शामिल हुए। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन संस्था के सिनियर सांइस इंस्ट्रक्टर फवाद गजाली, मनोज कुमार यादव, हरिओम यादव तथा लक्ष्मी कुमारी ने किया तथा नेतृत्व मध्य विद्यालय निमैठी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार चतुर्वेदी कर रहे है। इसके साथ ही चायनित सभी बच्चों को दो दिवसीय ट्रेनिंग भी दिया गया।साथ ही निबंध प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसका विषय विज्ञान का सदुपयोग तथा दुरूपयोग एवं जल है तो कल है। जिसमें उच्च विद्यालय निमैठी की शाइश्ता एवं पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर मध्य विद्यालय निमैठी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान के क्षेत्र में जागरूकता तथा उत्साह बढ़ाना है। इसके अलावा उच्च विद्यालय उघरा के राकेश कुमार मध्य मकतव चिलहा दिलावरपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जावेद नजर मध्य मकतव भवानीपुर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सरफराज़ अख्तर ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया।


Spread the news
Sark International School