सुपौल : एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

Spread the news

जिला कार्यालय, सुपौल

सुपौल/बिहार : बुधवार को डिग्री महाविद्यालय, सुपौल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत सुपौल में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे जनपद सुपौल के 199 दिव्यांगजन लाभार्थियों को लगभग रूपये 16 लाख 67 हजार की लागत के 373 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरित किये गये ।

उपकरोक्त शिविर में दिव्यांग नागरिकों को सहायक उपकरणों का वितरण सासद, रंजीत रंजन के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सुपौल, मुकेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनोंं को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाता है शिविर में पूर्व से चिन्हित दिव्यांगजन नागरिकों को डिग्री महाविद्यालय, सुपौल में आयोजित वितरण शिविर में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनोंं के लिए सहायक उपकरण प्रदान किये गये जिनमें ट्राईसाइकिलए व्हील चेयरए छड़ी, कान की मशीनए बैसाखी आदि उपकरण शामिल हैं।

वितरण शिविर में एलिम्को द्वारा 199 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 16 लाख 67 हजार के 373 सहायक यन्त्र तथा उपकरण वितरित किये गये।

दिये जाने वाले अन्य उपकरणों का नाम एवं संख्या निम्नवत हैः-

उपकरणों का नाम कुल संख्या एवं वितरण की संख्या :
 ट्राईसाइकिल 114 73, फोल्डिगं व्हील चेयर 26/15, सी. पी. चेयर 03/02, बैसाखी 98/98, वांकिगं स्टीक 44 /44, ब्रेल केन (दृष्टि बाधितों के लिए) 01/0, ब्रेल किट 01/0, स्मार्ट केन 04/03, रोलेटर 03/01, बी.टी.इ. (कान की मशीन)  28/17, एमएसआईडी किट   04/01, ए.डी.एल. किट 01/ 0, सेल फोन 01/0, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स भी शामिल है । 45 /25

समारोह में एलिम्को के अधिकारीगण सहित जिला प्रशासन सुपौल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं, समर्थ है। इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है ।


Spread the news