दरभंगा : रैली को सफल बनाने के लिए एक मार्च को बाइक जुलूस निकालेगा युवा जदयू- शहनाज मंजूर

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : रविवार को युवा जदयू दरभंगा की विस्तारित बैठक खानकाह चौक स्थित नगर जदयू कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता युवा जदयू जिला अध्यक्ष शहनाज मंजूर ने एवं संचालन प्रभात झा ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शहनाज मंजूर ने कहा कि 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाले एनडीए की संकल्प रैली में दरभंगा जिला के प्रत्येक पंचायत से कम से कम दस युवा साथी शामिल होंगे। रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए 1 मार्च 2019 को युवा जदयू दरभंगा बाइक जुलूस लहेरियासराय के लोहिया चौक से निकालेगा।

 बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष दीदार हुसैन चांद अंसारी, पूर्व युवा जदयू अध्यक्ष अंजीत चौधरी, प्रदेश सचिव ख्वाजा फखरुद्दीन रुस्तम, राजेंद्र राम, जाकिर हुसैन, अभय यादव, मोहम्मद शोभान, राजकुमार सिंह, विकास यादव, शहनवाज, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद मुस्ताक अंसारी, विजय पासवान, मोहम्मद अरमान, अमरनाथ कुशवाहा, नंद कुमार झा, द्वारिका साहू, राजू चौधरी, बबलू कुमार, मोहम्मद अली शेर, प्रखंड अध्यक्ष शाहिल अब्बासी, हसीन खान, रामशंकर सिंह, किशोर कुमार गुप्ता, घनश्याम राय, गणेश साह, चौधरी फुल कुमार राय, नंदकिशोर सहित सैकड़ों साथी ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School