दरभंगा/बिहार : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में किसान सम्मान योजना की शुरुआत की है। ये योजना किसान के साथ महज एक छलावा है। मोदी सरकार देश के उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ माफ किया लेकिन किसानों का कर्ज माफ करना उन्होंने उचित नहीं समझा। अब जबकि चुनाव का समय नज़दीक आ गया है तो किसानों की आंख में धूल झोंकने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
इस योजना से अधिकतर किसान लाभान्वित नहीं हो पाएंगे। जो किसान इससे लाभान्वित होंगे उन्हें मात्र 16 रूपया 66 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा। यदि किसी परिवार में पांच व्यक्ति है तो उस परिवार के प्रति व्यक्ति को मात्र 3 रूपया 15 पैसे मिलेगा, जिसमें एक कप चाय भी नहीं आता है। किसानों को मिलने वाली इस राशि से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश सरकार जहां साधुओं को ₹2000 प्रति महीना देने की घोषणा किया है वहीं केंद्र सरकार द्वारा किसानों को मात्र ₹500 प्रति महीना दिया जाना किसानों का अपमान है।
उपरोक्त बाते प्रेस रिलीज के माध्यम से काँग्रेस दरभंगा ज़िला किसान संयोजक फ़ैयाज़ आलम ने कहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को किसानों से माफी मांगना चाहिए।