नालंदा/बिहार : जिले के बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणि राम अखाड़ा के पास विगत दिनों हुई गला रेतकर हत्या का मास्टरमाइंड दमाद ही निकला। यह घटना 16 फरवरी को घटी थी। मधुसूदन चौधरी मनीराम अखड़ा के पास ताडी बेचने का धंधा करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसका दामाद ही मास्टर माइंड निकला। मसूदन चौधरी की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी।
इस बाबत प्रेस वार्ता कर डीएसपी इमरान प्रवेज ने बताया कि गिरफ्तार सचिन चौधरी वह मघुसूदन चौधरी बाबा मनीराम अखाड़ा पर इलाके में काफी दिनों से ताड़ी बेचने का व्यापार करता था । मसूदन चौधरी पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घाघीडीह का रहने वाला था और अपने ससुराल कागजी मोहल्ला में ही रहकर यह धंधा कर रहा था । कम दाम में ताड़ी बेचने कारण सचिन और मघुसूदन के पास काफी संख्या में ग्राहक आने लगा। इसी बीच मघुसूदन ने दीपनगर थाना क्षेत्र के शराबी पर 2 डिसमिल जमीन अपनी पत्नी मालो देवी के नाम से खरीदा था । सचिन ने रुपए की लालच देकर मघुसूदन के दामाद धर्मवीर को अपना साथ मिला लिया और दामाद भी ससुर पर जमीन बेचने का दवा बनाने लगा। 30 लाख 20000 में सौदा तय किया और वह पैसा मकसूदन को दे दिया । लेकिन रजिस्ट्री नहीं करने कारण दोनों के बीच में अक्सर तनाव बना रहा ।
15 फरवरी को जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने के कारण सचिन ने मघुसूदन चौधरी से विवाद हुआ और सचिन अपने कुछ सहयोगियों के साथ मघुसूदन चौधरी को गला रेत कर हत्या कर दी । सचिन का साथ देने वाले थबाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद मिस्टर , सोनू मिस्त्री व अकबर यह सब लोग शामिल थे । इस घटना पर बिहार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके केस के आरोपी मिस्टर को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया और उन्होंने इस घटना में संलिप्त की बात को स्वीकार करते हुए इस मामले का भंडाफोड़ हुआ।
दो फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस गिरफ्तारी की टीम में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, नीरज कुमार ,जितेंद्र कुमार के अलावे कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।