मधेपुरा/बिहार : रजत जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक बुधवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें 26 फरवरी को उच्च शिक्षा का बदलता परिदृश्य एवं चुनौतियांं विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन की तैयारियों पर विचार किया गया। सेमिनार में उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने फरवरी 2019 – फरवरी 2020 तक पूरे वर्ष भर दीक्षांत समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की है। यह सेमिनार इसकी पहली कड़ी है।
रजय जयंती समारोह के संयोजक सह बीएनमुस्टा के महासचिव डा नरेश कुमार ने बताया कि सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। इस हेतु 22 फरवरी तक आलेख स्वीकार किए जाएंगे। महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन एवं उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोगों के संदेश प्रप्त हो चुके हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान पार्षद के उपसभापति हारूण रासिद सहित अन्य कई गणमान्य लोगों के आलेख प्राप्त होने की संभावना है। इधर 15 प्रधानाचार्यों के संदेश एवं विज्ञापन भी प्राप्त हो चुका है।
बैठक में प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, डीएसडबल्यू डा शिवमुनि यादव, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा सिद्धेश्वर काश्यप, पीआरओ डा सुधांशु शेखर उपस्थित थे।