समस्तीपुर : सेमिनार को कामयाब बनाने के लिए की गई मीटिंग

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : आल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के बैनर तले बिहार की राजनीति में उभरते रुझान के नाम से होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार को कामयाब बनाने के लिए समस्तीपुर के ताजपुर ब्लॉक के शाहपुर बघौनी पंचायत स्थित  निगराँ के कार्यालय में आयोजन समिति की बैठक हुई।

निगराँ के कोऑर्डिनेटर और सामाजिक कार्यकर्ता राशिद सदरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा के 23 सितंबर को दरभंगा के डीएमसीएच के सभागार में होने वाला राष्ट्रीय सेमिनार कई मायनों सबसे अलग सेमिनार है। इनमे देश भर के नामचीन हस्तियां उपस्थित हो रही हैं।

तीस्ता सीतलवाड़, प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद, अभय कुमार, रिफत जावेद, अफ़रोज़ आलम साहिल अपने अपने क्षेत्र के माहिर हैं। जिन्हें सुनना बिहार के लोगों के लिए बड़ी बात है। तत्कालीन राजनीतिक माहैल को समझना हम सब के लिए आवश्यक है और इसे समझाने के लिए देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां आ रही हैं। इसलिए जरूरी है कि समस्तीपुर से भी ज़्यादा से ज़्यादा शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी ज़रूर पहुचे।

मौके पर हारिस सदरी, मोज़म्मिल सदरी, इम्तेयाज़ सदरी, विनोद कुमार, काशिफ सदरी इत्यादि मौजूद थे। उधर बिहार युथ फेडरेशन के तमन्ने खान ने भी युवाओं से   इस सेमिनार में भाग लेने की अपील की।


Spread the news