दरभंगा : पर्व को लेकर मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा की गई प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मुहर्रम एवं अन्य त्योहारों के अवसर पर जिला में की गई प्रशासनिक तैयारियां की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव दीपक कुमार के द्वारा की गई। समाहरणालय स्थित एनआईसी में हुए इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े, पुलिस उपमहानिरीक्षक विनोद कुमार, जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जिला में की गई प्रशासनिक तैयारियों से मुख्य सचिव को अवगत कराया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि जिला में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जो कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय स्थिति की सूचना में तुरंत पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। जिला के सभी संवेदनशील स्थलों की सूची बनाकर वहां विशेष रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं तथा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला में मुहर्रम के लिए 493 जुलूसों को लाइसेंस दिया गया है। असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही की जा रही है। निरोधात्मक कार्रवाई के रूप में 4500 लोगों को धारा 107 के तहत नोटिस भेजा गया है। अब तक 750 लोगों से बंधपत्र भी लिए गए हैं। सभी अंचलों में कैंप कोर्ट लगाकर बंधपत्र लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर उस पर विशेष नजर रखी जा रही है। सभी प्रमुख जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स, महिला पुलिस बल तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मुख्य सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि सूचना संकलन पर विशेष ध्यान दें और सोशल मीडिया पर भी विशेष रूप से नजर रखें। वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा नजर रखी जा रही है। जिला के सभी स्टेशनों, होटल आदि पर असामाजिक तत्वों के आवाजाही नियंत्रित करने के उद्देश्य से नजर रखने को कहा गया। वाहन चेकिंग भी नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया है।


Spread the news