मुजफ्फरपुर/बिहार : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुऐ आतंकी हमले मे सी आर पी एफ के शहीद जवानो के सम्मान में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष नवल सिन्हा के नेतृत्व मे खुदीराम बोस एव प्रफुल्ल चाकि स्मारक स्थल से कैंडील माचॅ निकाल कर भारत माता नमन स्थल तक शहीद शहीद जवानो को नमन किया गया । साथ ही घायल जवानो को जल्द से जल्द ठीक होने की इश्वर से कामना की गई ।
इस दौरान सरकार से सभी लोगो ने मांग की गई है कि पाकिस्तान को पाकिस्तान की भाषा मे मुह तोड जवाब देना होगा । इस तरह की घटना के खिलाफ अधिवक्ताओ मे काफी रोष व्याप्त है ।इस अवसर पर अधिवक्ता सह सचिव सच्चिदानंद सिह, वरिष्ठ अधिवक्ता एम्स ऐ ऐजाजी, डाक्टर आर अहमद ऐजाजी, राम बाबू ठाकुर, इसतेयाक अंजुम, राकेश कुमार, नुर अख्तर, जमील आखतर, मनोज कुमार, राम बाबू, राम विजय कुमार आदि मौजूद थे।