मधेपुरा : बिहारीगंज पुलिस ने 40 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

Spread the news

गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज
मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज थाना क्षेत्र के ही महुआ गाछी के पास गश्ती के  दौरान बिहारीगंज पुलिस ने प्लास्टिक बोरे एवं बाइक की डिक्की में महुआ शराब भरकर ले जा रहे एक युवक  को  गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक  मो. राहुल गमैल पंचायत के वार्ड 14 गोरपार निवासी मो.अजीज का पुत्र बताया गया। थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान बिहारीगंज किशुनगंज सड़क मार्ग पर महुआ गाछी के निकट वाहन की जांच की जा रही थी। इसी बीच हीरो कंपनी की एक नई ग्लैमर बाइक पर सवार मोहम्मद राहुल उक्त मार्ग से गुजर रहा था। पुलिस द्वारा रूकने का इशारा करने पर वह भागना चाहा लेकिन वहां मौजूद टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे पकड़ लिया। 
जांच के क्रम में बाइक के पिछे प्लास्टिक बैग में भरे 66 पाउच एवं मोटरसाइकिल की डिक्की से 14 पाउच देशी महुआ शराब  बरामद किया। कुल 40 लीटर महुआ शराब व बाइक के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।

Sark International School

गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमारसंजीव कुमार एवं ाइगर मोबाइल मौजूद थे।


Spread the news