वैशाली : फुटबॉल मैच में तीसीऔता पुलिस ने पातेपूर पुलिस को 2/1 से हरा कर किया सील पर कब्ज़ा

Spread the news

एहतेशाम फ़रीदी पातेपूर की रिपोर्ट 

वैशाली/बिहार : पातेपूर रामचन्द्र हाई स्कूल के ऐतिहासक मैदान में एक दिवसीय फूटबाल मैच पातेपूर पुलिस बनाम तीसीऔता पुलिस के बीच खेलेगा

Sark International School

पातेपूर पुलिस ने फस्ट हाफ़ के खेल तक 1/1 के बराबरी पर रुका, सेकेंड हाफ़ के खेल में पातेपूर गोल दागने में नाकाम रही और तीसीऔता पुलिस ने दूसरा गोल दाग कर ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया
इस अवसर पर पातेपूर एवं तीसीऔता थानाध्यक्ष के साथ और भी पुलिस कर्मी उपस्थित थे
दर्शकों का जनसैलाब ने मैच में चार चाँद लगाया। मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष पातेपूर कृष्णदेव ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे


Spread the news