एहतेशाम फरीदी की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत पातेपुर प्रखंड के पंच- सरपंच संघ की बैठक जयमुरत राय डिग्री महाविद्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जयमाला देवी की अध्यक्षता एवं जिला सचिव भूषण कुमार राय के संचालन में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला, विशिष्ट अतिथी प्रखंड अध्यक्ष महुआ आमोद सिंह के साथ- साथ सभी पंचायतों के ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मी गण उपस्थित हुए ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार प्रदेश पंच – सरपंच संघ के आह्वान पर आगामी 18 फरवरी को बिहार विधानसभा घेराव प्रदर्शन में पातेपुर से 600 सरपंच उपसरपंच-पंचगण एवं कर्मी गण भाग लेंगें । बिहार सरकार के शासन प्रशासन द्वारा की जा रही ग्राम कचहरी एवं प्रतिनिधि कर्मी की घोर उपेक्षा के खिलाफ करो या मेरो के नारा के साथ घेराव करेंगें । सरकार सभी , 21सुत्री माँग अविलम्ब पुरा करे अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दलों के उम्मीदवारों का जमानत जब्त कराया जाएगा ।
मुख्य अतिथी श्री निराला ने कहा कि सरकार पंच परमेश्वर को कम न आंके । हम सवा लाख है प्रत्येक पंचायतों में 18-20 निर्वाचित जनप्रतिनिधि राज्य के 80%जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं । हमारी माँगें नहीं मानी गयी तो चुनाव में बदला चुकाऐंगें ।
बैठक में सचिवों के प्रदेश प्रवक्ता कुमार गौरव, सरपंच सैयद एकवाल, परमानंद राय, बालदेव राम, सीताराम साह, संतु साह, हलीमा खातुन, शांति देवी, राजेश्वर ठाकुर, धनेश्वर सहनी, कुरैशा खातुन, दिनेश पंडित आदि सैंकड़ों प्रतिनिधि कर्मी गण उपस्थित हुए ।