सुपौल : पुण्यतिथि पर याद किये गए स्व. बजरंग भगत

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय के बजरंग चौक स्तिथ निज आवास पर बुधवार को वैश्य महासभा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष स्व. बजरंग भगत की पंचम पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा आयोजित किया गया । श्रधांजलि अर्पित करने हेतु स्थानीय जनमानस सहित भिन्न राजनीतिक दलो के जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, वैश्य समाज से जुड़े लोग तथा आमजन भाग लेकर उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किये । जहां भावीभोर हो लोगों ने स्वर्गीय भगत के स्वयं के साथ बिताए क्षण को अश्रुपूर्ण नेत्रों से याद किया । पांच वर्ष पूर्व 06 फरवरी 2014 को स्व . भगत 35 वर्ष के अल्पायु में परलोक सिधार गये ।

सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा की दिवंगत बजरंग भगत अदम्य साहसी व्यक्ति तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनि थे । वे समाज के कल्याण हेतु हमेशा तत्पर रहते थे । वे गरीब, अमीर को एक नजर से देखते थे । उनकी कमी हमेशा लोगो को खलेगी ।

कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष मजरुल हक़ खान ने कहा की दिवंगत बजरंग वैश्य ही नहीं बल्कि आमजनों का चिन्तक था । जो सभी वर्गों के लोगो को एक नजर से देखते हुए दुःख सुख में उनका सहभागी बना रहता था । महज 35 वर्ष की आयु में ही स्व० भगत ने क्षेत्रीय रेल खंड सहित विभिन्न समस्याओ को इसकदर उठाया की लोगो में उनकी अलग छवी बनी थी । उन्होंने कहा कि जिससे लोगो ने भी माना की छातापुर के लिए दिवंगत बजरंग शहीद भगत सिंह थे । उन्होंने कहा कि दिवंगत बजरंग को सच्ची श्रधांजलि तभी मिलेगी जब सभी उनके बताये मार्गदर्शन में चलते हुए उनके अधूरे सपनो को पूरा करने हेतु कृत संकल्पित होंगे ।

वक्ताओं ने कहा की कम उम्र में स्व भगत ने जो उच्च कोटि की पहचान बनाई वह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है । सभी ने एक स्वर से उनके सपनों को साकार करने को ही सच्ची श्रधांजलि माना ।

श्रधान्जली सभा की अध्यक्षता व संचालन सुशील कर्ण ने की ।इस मौके पर जयप्रकाश मण्डल, अरविंद भगत, सूरज सिंह, मन्टू भगत, सुशील मण्डल, ललन यादव, नागेश्वर उपरजिया, पंकज भगत, प्रताप सिन्हा, बुच्ची गुप्ता, अशोक भगत, केशव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह, रघुनन्दन पासवान, डॉक्टर क्रांति गांधी, मो0 अली मास्टर, राजेश जैन, मो0 मुरसालिम, उपेन्द्र भगत आदि गणमान उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School